टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि उनके पति ने इस खबर केवल एक अफवाह बताया.
अभिनव ने एक अंग्रेजी वेब पोर्टल को बताया कि जब मैंने इस खबर को सुना तब मैं खुद काफी ज्यादा घबरा गया था. क्योंकि मैंने कुछ देर पहले ही श्वेता से फोन पर बात की थी.
अभिनव के मुताबिक मुझे समझ नहीं आया मैं कैसे इस खबर पर रिएक्ट करूं. मैंने तुरंत श्वेता को फोन लगाया तब पता चला कि वह बिल्कुल ठीक है.
यही नहीं श्वेता ने जब ये सुना तो वह हंसने लगी. ऐसे में मैं क्लियर कर दूं कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है और श्वेता बिल्कुल सही सलामत हैं.
गौरतलब है कि ये तीसरी बार है जब श्वेता तिवारी की मौत की अफवाह उड़ाई गई है. श्वेता के मुताबिक वह इस तरह की खबरों पर रिएक्ट करना बिल्कुल पसंद नहीं करती.
श्वेता के मुताबिक अभिनव पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे फोन कर सच्चाई जानने की कोशिश की. इस दौरान वो काफी नर्वस थे.
श्वेता ने अपने पहले पति राजा चौधरा को तलाक दे दिया था. राजा और श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है.
वहीं, पिछले साल श्वेता ने बेटे रेयांश को जन्म दिया था. श्वेता आखिरी बार सीरियल बेगुसराय में नजर आई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal