नस्लवाद के विभिन्न प्रकार हैं और भेदभाव के लिए केवल त्वचा का रंग ही आधार नहीं होता: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को नस्लवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मूल्यों के बिना शिक्षा से भेदभाव नहीं रुकेगा. संगकारा ने कहा कि बदलाव तभी आ सकता है जब वास्तविक इतिहास की शिक्षा दी जाए और इसमें कुछ तथ्यों को छिपाया नहीं जाए.

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान पर अपने विचार रखते हुए 42 साल के संगकारा ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि आप शिक्षित हो या नहीं. मैंने कुछ ऐसे भी कृत्य देखे हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पाने वाले लोगों ने किया था.’

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘अगर आपकी शिक्षा मूल्यों पर आधारित नहीं है और इसमें नैतिकता नहीं है तो आप मुश्किल में होंगे.

शिक्षा आपके पक्षपात को नहीं हटा पाएगी, बल्कि यह आपको अच्छी तरह से बहस करने में मदद करेगी.’ संगकारा ने कहा कि नस्लवाद के विभिन्न प्रकार हैं और भेदभाव के लिए केवल त्वचा का रंग ही आधार नहीं होता.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों का जीवन भी मायने रखता है, दुनिया में नस्लवाद और भेदभाव की बात करो तो मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज है कि अपने बच्चों को इतिहास पढ़ाओ, जस का तस, जैसा इसे होना चाहिए, न कि इसका कोई छुपा हुआ संस्करण. हमें अच्छी, बुरी और बदसूरत चीजों पर ध्यान दिलाने की जरूरत है. ’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com