इस्राइल ने शुक्रवार को किए हवाई हमलों में उसे निशाना बनाया था। उसके बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में मौजूद एक भूमिगत बंकर में होने की संभावना जताई गई थी।
इस्राइल लगातार लेबनान के अलग-अलग इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है। इस्राइल ने बीते शुक्रवार को हिजबुल्ला के मारे गए नेता नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन को निशाना बनाकर हमले किए थे। इन हमलों के बाद से हिज्बुल्ला का अपने संभावित उत्तराधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया है।
हाशेम से नहीं हो पाया संपर्क
शनिवार को एक लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि, इस्राइल ने शुक्रवार को किए हवाई हमलों में उसे निशाना बनाया था। उसके बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में मौजूद एक भूमिगत बंकर में होने की संभावना जताई गई थी। इन हमलों के बाद से सफीदीन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उसके मारे जाने की खबरें भी सामने आई है। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर उसकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
रॉयटर्स के मुताबिक, लेबनानी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को इस्राइल ने दक्षिणी बेरूत के आवासीय क्षेत्र और हिजबुल्ला के गढ़ दहियाह को निशाना बनाया था। इस्राइल की ओर से किए गए इन भीषण हमले के चलते बचावकर्मी उन जगहों पर नहीं पहुंच पाए हैं। जिसके चलते अभी तक उस इलाके से कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं हिज्बुल्ला ने अभी तक सफीदीन की मौत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
नसरल्ला का ममेरा भाई है सफीदीन
बता दें कि, सफीदीन हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद के रूप में समूह के राजनीतिक मामलों को संभालता है। वह जिहाद काउंसिल में भी है, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंध करती है।
सफीदीन हिजबुल्ला के मारे गए नेता हसन नसरल्ला का ममेरा भाई है और उसे संगठन के अगले नेता के रूप में देखा जा रहा था।
वहीं दूसरी ओर इस्राइल ने शनिवार को लेबनान के उत्तरी शहर त्रिपोली पर अपना पहला हमला किया। इन हमलों को लेकर एक लेबनानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, इससे पहले बेरूत के उपनगरों में बम गिराए गए थे और इस्राइली सैनिकों ने दक्षिण में छापे मारी की थी। लेकिन अब इस्राइल ने त्रिपोली पर भी बम गिराने शुरू कर दिए हैं। इस्राइली सेना द्वारा बेरूत में कुछ इमारतों के निवासियों को चेतावनी जारी करने के बाद हमले किए हैं। शनिवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कम से कम आठ हमले किए गए हैं। जिनमें देश के मुख्य हवाई अड्डे के करीब भी हमले किए गए हैं।