नवविवाहिता का सुसाइड नोट पढ़कर छलक आयीं सबकी आंखें, जानिए ऐसा क्या लिखा था

बिहार के लखीसराय के नवगछिया के नया टोला में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। उसके लिखे सुसाइड नोट को पढ़कर सबकी आंखें छलछला उठीं। सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार वालों से माफी मांगते लिखा है कि मेरा सपना पूरा नहीं हो पाया, जिससे मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था। घर के सभी लोग अच्छे हैं मुझे सभी का प्यार मिला।

आगे उसने लिखा था कि मेरी जिंदगी में कभी पापा का प्यार नहीं मिल पाया। पति भी एेसा मिला, आई लव यू परिवार, आई मिस यू परिवार। इसके साथ ही उसने परिवार के सभी सदस्यों के बारे में भी लिखा है। ये सुसाइड नोट पढ़कर वहां उपस्थित सभी लोग रोने लगे।

घटना नयाटोला की है जहां 19 वर्ष की नवविवाहिता सुनीता कुमारी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना दिए जाने के बाद नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सुनीता द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी देखा और शव को पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

मृतका के परिजनों ने बताया कि सुनीता की शादी तीन माह पूर्व संतोष साह से तेतरी मंदिर में हुई थी। वह मूल रूप से लखीसराय की रहनेवाली थी। सुनीता की शादी मंदबुद्धि लड़के से कर दी गई थी जिससे शादी के बाद जब वह मायके गई तो वो वहां से नहीं आना चाहती थी। वह कहती थी कि मुझे लड़का पसंद नहीं है। कुछ दिनों बाद लड़का जब अपने सुसराल पत्नी की विदाई लेने गया तो काफी समझाने के बाद सुनीता अपनी मां के साथ सुसराल आयी थी। 

मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब जब वो अपने कमरे में नहीं दिखी तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो देखा कि वो किचन के बगल वाले रूम में लोहे के रॉड से लटक रही थी। आनन-फानन में घरवालों ने उसे नीचे उतारा तो देखा उसकी मौत हो गई थी। खोजने के दौरान ही उसके रूम से एक चिठ्ठी भी पायी गयी।

बताया जाता है कि युवती का पति मंदबुद्धि का युवक है। शादी के समय से ही युवती को उसका पति पसंद नहीं था। उसके पिता की मौत पहले हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com