जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का पहिए उस वक्त अचानक थम गए जब उसका इंजन फेल हो गया। ट्रेन का इंजन फेल होने की घटना करकबेल नाम के स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के इस तरह से अचानक रुकने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

 

यात्रियों में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भी शामिल हैं, जिनके सामने बड़ी समस्या परीक्षा सेंटर पर समय पर पहुंचने की है। कई परीक्षार्थी बीएससी की परीक्षा देने के लिए जबलपुर जा रहे हैं। इन परीक्षार्थियों की परीक्षा 11 बजे से हैं, लेकिन ट्रेन करीब 11.20 पर उस वक्त रवाना हुई जब दूसरा इंजन जबलपुर से आया ।