नरक चतुर्दशी के दिन क्या करें और क्या न करें? नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त

दीवाली से पहले छोटी दीवाली (Chhoti Diwali 2024) का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन यम, हनुमना जी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि उपासना करने से जातक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है। इस दिन कुछ गलतियों को करने से जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2024 Date) के दिन क्या करें और क्या न करें?

नरक चतुर्दशी के दिन क्या करें
नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी और यम की पूजा करें।
इसके अलावा भगवान कृष्ण की भी पूजा करने का विधान है।
घर की विशेष सफाई करें।
घर और मंदिर में गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
संध्याकाल में दीपक जलाएं।
घर में से खराब चीजों का हटा दें।
पूजा के दौरन मंत्रो का जप करें।

नरक चतुर्दशी के दिन क्या न करें
नरक चतुर्दशी के दिन घर को गंदा न रखें।
किसी से वाद-विवाद न करें।
बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं का अपमान न करें।
धन की बर्बादी न करें।
तामसिक चीजों का सेवन न करें।
गरीब लोगों में अन्न, धन और वस्त्र समेत आदि चीजों का दान करें।
घर को लाइट और दीपक से सजाएं।

छोटी दीवाली 2024 डेट और टाइम
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में छोटी दीवाली का पर्व आज यानी 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा –

छोटी दीवाली 2024 शुभ मुहूर्त
काली चौदस मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 31 अक्टूबर रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक
हनुमान पूजा मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 31 अक्टूबर 12 बजकर 31 मिनट तक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com