नगर निगम के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने पानी का बिल नहीं देने वालों पर कार्रवाई जारी रखते हुए के बिल के बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रखते हुए चार कनेक्शन काट दिए। यह कार्रवाई जोन नंबर 4 के तहत आते जीटीबी नगर में की गई। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 
सुपरिंटेंडेंट मुनीष दुग्गल ने बताया कि फील्ड स्टाफ ने डिफाल्टरों से 6.50 लाख रुपये की वसूली भी की है। वहीं निगम के प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट महीप सरीन, भूपिंदर सिंह, राजीव रिषी ने काला संघिया रोड और घास मंडी चौक इलाके में टैक्स न देने पर 10 इमारतें सील कीं।
नॉर्थ हलके में होर्डिंग उतरवाने पर माहौल गर्माया
विधायक बावा हैनरी निर्देश पर नॉर्थ हलके में कब्जे हटाने निकली तहबाजारी टीम की माई हीरा गेट रोड पर पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी से भिड़ंत हो गई। टीम ने जब माई हीरा गेट रोड पर सड़क पर रखे बोर्ड जब्त करने शुरू किए तो पूर्व पार्षद और एडवरटाइजमेंट विभाग कमेटी के चेयरमैन रहे अश्विनी भंडारी की दुकान के बाहर सड़क से भी बोर्ड उठा लिया। इस पर भंडारी की निगम टीम से बहस हो गई। इस दाैरान काफी देर तक हंगामा हाेता रहा।
निगम के सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह का आरोप है कि पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी ने ना सिर्फ काम में रुकावट डाली बल्कि उन्हें धमकी भी दी कि वह दो साल बाद चुनाव जीतकर आएंगे और उन्हें देख लेंगे। इसे लेकर काफी गर्मागर्मी हुई।
निगम टीम बोर्ड जब्त किया
इसके बाद निगम टीम बोर्ड जब्त करके वहां से चली गई। भाजपा सरकार के समय पांच साल तक विज्ञापन विभाग के चेयरमैन रहे भंडारी ने शहर से अवैध बोर्ड हटाने की मुहिम चला रखी लेकिन आज वह खुद ही इसमें फंस गए। नगर निगम ने सड़क पर रखा उनका बोर्ड उठा लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal