नए साल में थम जाएगे आंसू बेहद सस्ता हो जाएगा प्याज

प्याज की बढ़ी हुई कीमतों (Onion Price Today) के बीच कुछ शहरों से राहत भरी खबर है। सागर, नासिक, रीवा, कुरनूल, भोपाल, विशाखापट्टनम, पुणे, रामपुरहाट, नागपुर, कटक, सांबलपुर में प्याज का भाव 100 रुपये किलो से नीचे आ गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सबसे सस्ता प्याज मध्यप्रदेश के सागर में बिक रहा है। 29 दिसंबर को सागर में प्याज 55 रुपये किलो बिका वहीं सबसे महंगा प्याज ईटानगर में 150 रुपए किलो बिक रहा है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 29 दिसंबर को प्याज, टमाटर और आलू का रेट इस प्रकार है..

बता दें पिछले कुछ हफ्तों में कई सरकारी उपायों के बावजूद प्याज की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। मिस्र, तुर्की और अफगानिस्तान से आयातित प्याज (Onion) अब भारत पहुंचने लगा है, इसके बावजूद कई बाजारों में प्याज का खुदरा दाम (Onion Price) 55 से 150 रुपये किलो पर चल रहा है।

सरकार ने उठाए ये कदम

सरकार ने पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, व्यापारियों पर स्टॉक रखने की सीमा लागू कर दी है और बफर स्टॉक से सस्ती दर पर प्याज की आपूर्ति भी की जा रही है। टमाटर के दाम अब घटकर 10 से 50 रुपये किलो पर आ गए हैं। जहां तक आलू की बात करें तो यह अभी भी 15 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com