नए साल पर पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ

मशहूर पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को नए साल के मौके पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने साधारण शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए दोसांझ की खूब सराहना की।

दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर दोनों की बातचीत की एक छोटी क्लिप साझा करते हुए कहा- ”एक बहुत ही यादगार बातचीत।” उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- ”दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। हमनें संगीत, संस्कृति और कई चीजों पर बात की।” दोनों के बीच हुई बातचीत को दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस मुलाकात में मोदी दोसांझ से कहते हैं-‘ भारत के गांव का एक लड़का, जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो बड़ा अच्छा लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप लोगों का दिल जीतते ही जा रहे हैं।’

दिलजीत और पीएम मोदी के बीच योग पर हुई बातचीत
दिलजीत कहते हैं- ‘हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान है. लेकिन जब मैंने भारत का भ्रमण किया तो मुझे पता चला कि हमारे देश को महान क्यों कहते हैं। भारत में सबसे बड़ा जादू योग है।’ इस पर मोदी बोले कि योग को जिसने अनुभव किया है वही इसकी ताकत जानता है।

दिलजीत ने सुनाया गाना
दिलजीत प्रधानमंत्री मोदी के मां के प्रेम व गंगा के प्रति उनकी आस्था को लेकर कहते हैं कि आपने जो शब्द उनके प्रति कहे उसमें साफ झलकता था कि वह आपके दिल से निकले हैं। इसके बाद दिलजीत ने गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी श्रद्धा को गीत के माध्यम से व्यक्त किया। खास बात यह है कि जब दिलजीत गीत गुनगुना रहे थे तो प्रधानमंत्री मोदी मेज पर अंगुलियों से उन्हें ताल देते नजर आए।

दोसांझ ने ये सुनाया गीतओ कैंदे.. कित्थे है तेरा रब, दिसदा ही नहींमैं केहा अखां बंद कर, ध्यान कर, महसूस करगुरु नानक तां अंग संग हैतूं ही बस गैर हाजिर हैगुरु नानक.. गुरु नानक.. गुरु नानक..।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com