नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा FZ-S FI, ये है इसकी खासियत...

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा FZ-S FI, ये है इसकी खासियत…

जापान ही दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी FZ-S FI को रियर डिस्क ब्रेक और अन्य अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 86,042 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा FZ-S FI, ये है इसकी खासियत...अब इस बाइक के फ्रंट व्हील में 282mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 220mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। बाइक में नया 10-स्पोक एलॉय व्हील भी दिया गया है। इससे पहले इसमें 5-स्पोक एलॉय व्हील मिलते थे।

ऐसा है बाइक का इंजन

इतना ही नही, यामाहा FZ-S FI अब बिलकुल नए ‘ब्लू’ कलर में भी मिलेगी। इंजन की बात करें तो इसमें पहले वाला ही 149सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। यह 12.9 बीएचपी और 12.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

नई बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर 160 और होंडा सीबी हॉर्नेट 160 से रहेगा। बता दें कि यामाहा FZ सीरीज को करीब एक दशक पहले लॉन्च किया गया था।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com