राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम को छोड़कर नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन 5 फरवरी तक होंगे। ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का सत्यापन 20 फरवरी तक होगा।
अनापत्ति आदेश ऑनलाइन 29 फरवरी तक निर्गत होंगे। ऑनलाइन अनापत्ति के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के विरुद्ध शासन में अपील 10 मार्च तक होंगे। 20 मार्च तक शासन में अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि होगी। निरीक्षण मंडल का गठन 5 अप्रैल तक होगा। निरीक्षण आख्या 30 अप्रैल तक प्रस्तुत होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता ऑनलाइन प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 मई को निर्धारित की गई है। शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है।
प्रयोगात्मक परीक्षा की गति धीमी पर कुलपति नाराज
आरएमपीएसयू से संबद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की धीमी गति पर कुलपति ने नाराजगी जताई है। कुलपति ने 10 फरवरी तक समस्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal