रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तेजस लाइट कोम्बैट विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे न सिर्फ हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हुआ है बल्कि इससे देश की सुरक्षा और वायुसेना की ताकत बढ़ेगी.
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. HAL ऐरोनॉटिक्स को पूरी दुनिया में जाना जाता है और इस नए तेजस प्लांट का उद्घाटन करते वक्त मुझे बहुत खुशी हो रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जल्द ही बाहर के देश भी TEJAS का ऑर्डर देंगे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह नवनिर्मित निर्माण इकाई एचएएल, वायुसेना, और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की मजबूती में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि संतुष्टि इस बात की है कि इस उद्घाटन के साथ ही, आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड के बावजूद HAL को लगभग 50 हजार करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर आर्म्ड फोर्सेज़ की तरफ से मिला है. यह indigenous defence procurement के इतिहास में सबसे बड़ी प्रोक्योरमेंट है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक डील है, जो इंडियन एयरोस्पेस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि तेजस विमान के लिए सरकार द्वारा इतनी बड़ी खरीद को मंजूरी देना, कई मायनों में खास है. इससे हमारे देश की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी तो होगी ही, इस खरीद से हमारी वायु सेना की क्षमता भी बढ़ेगी.
रक्षा मंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि देश में एयरोनॉटिक्स के सेक्टर में HAL, आजादी के पहले से ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है. हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में जिन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का योगदान रहा है, HAL का नाम उन में अग्रणी है.