नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्‍ड क्‍लास, अडानी, GMR समेत 9 कंपनियों ने लगाई बोली

नौ वैश्विक और घरेलू कंपनियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए बोली लगाई है. रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिन कंपनियों ने बोली लगाई है उनमें अडाणी रेलवे ट्रांसपोर्ट ,आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स और जीएमआर हाइवेज शामिल हैं. रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जिन कंपनियों ने बोली लगाई है उनमें अडाणी रेलवे ट्रांसपोर्ट, आईएसक्यू एशिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स और जीएमआर हाइवेज शामिल हैं.

इसके अलावा एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लि., कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन, बीआईएफ चार इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग, ओमैक्स लि. और एल्पिस वेंचर्स ने भी आमंत्रित बोली प्रस्ताव (रिक्वेस्ट फॉर कुटेशन…आरएफक्यू) में भाग लिया. आरएफक्यू को बुधवार को खोला गया.

एक बयान में कहा गया है कि अब इन कंपनियों को तकनीकी आकलन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. अगले चरण में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) चुनी गई कंपनियों के लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) निकालेगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का विकास RLDA की प्रमुख परियोजना है. इसपर 68 करोड़ डॉलर की लागत आएगी. इस परियोजना का विकास डिजाइन-निर्माण-वित्त-परिचालन-स्थानांतरण (DBFOT) मॉडल पर किया जाएगा.

RLDA के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा, ‘यह हमारी प्रमुख परियोजना है और इससे एनसीआर में आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा. इस परियोजना को लेकर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शेयर होल्‍डर्स ने रूचि दिखाई है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com