नई कार Swift Extreme Concept को पेश किया Suzuki ने

 जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki ने थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो में अपनी नई कार Swift Extreme Concept को पेश किया है। अगर इस कार की बात की जाए तो इसमें सामान्यतौर पर आने वाली स्विफ्ट के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

Swift भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है, यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है। अब इस कार का नया Extreme कॉन्सेप्ट मॉडल स्पोर्टी लुक और अग्रेसिव स्टाइल से लैस है।

Swift Extreme कॉन्सेप्ट में अलग डिजाइन वाली छोटी ग्रिल दी गई है। फ्रंट लुक की बात की जाए तो इस कार में प्रॉमिनेंट एयर डैम के साथ फ्रंट बंपर दिया गया है।

इसके अलावा रेड हाइलाइट के साथ लिप-स्पॉइलर एमिलमेंट है। वहीं बोनट की बात करें तो उसके सेंटर में ब्लैक ट्रिमिंग दी गई है। इस कार के बोनट पर मौजूद डीप लाइन्स और ब्लैक ट्रिमिंग के जरिए लुक अग्रेसिव लगता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com