बॉलीवुड की हवा-हवाई यानि कि श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जिससे आने वाले कई सालों तक बॉलीवुड सहित पूरी दुनिया उन्हें हमेशा याद करेगी. श्रीदेवी के बाद अब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए आ चुकीं हैं. बॉलीवुड में अगर स्टारकिड की बात की जाए तो पॉप्यूलैरिटी में जाह्नवी कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं आज हम आपको जाह्नवी के ऐसे बयान के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू कर रही हैं, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में जाह्मवी कपूर ने मीडिया से बातचीत की है, जिस दौरान उन्होंने श्रीदेवी को लेकर भी कुछ ऐसा कहा है जिससे उनकी जिंदगी में माँ की कमी साफ नजर आ जाएगी.