ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचाई। इस मैच में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। इस दौरान एडिलेड टेस्ट मैच हारने के साथ ही उनके नाम बतौर कप्तान एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की।
जिस तरह से टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में बाजी मारते हुए 295 रन से जीत दर्ज कर कंगारू टीम को मात दी थी। ठीक उसी तरह एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन कर भारत को 10 विकेट से धूल चटाई और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।
इस मैच में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई, लेकिन उनके कमबैक से टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर सकी। कप्तान रोहित नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। इस मैच में सिर्फ नीतीश रेड्डा का बल्ला चला, जिन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका।
एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। कप्तान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और एमएस धोनी के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Rohit Sharma ने की Dhoni-Virat के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से धू चटाई। पिंक बॉल टेस्ट मैच हारने के बाद रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा। रोहित शर्मा छठे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना किया। दत्ता गायकवाड़ (Datta Gaekwad) पहले कप्तान थे जिन्होंने टेस्ट में लगातार चार मैच गंवाया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जून 4 से अगस्त 24 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ चार लगातार टेस्ट मैच में हार का सामना किया था।
इसके बाद मंसूर अली खान पटौदी (MAK Patudi) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1967-68 सीजन में लगातार 6 टेस्ट मैच में हार झेली थी।
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1999-2000 में पांच टेस्ट मैच लगातार गंवाए थे और एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार लगातार चार-चार टेस्ट हारी थी। विराट कोहली, जो भारत के टेस्ट में सबसे सफल कप्तान है, उनकी कप्तानी में भी भारत ने 2020-21 में लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना किया था।
भारतीय कप्तान का नाम, जिन्होंने लगातार टेस्ट मैच गंवाया
लगातार 6 टेस्ट मैट- मंसूर अली खान पटौदी (1967-68)
लगातार 5 टेस्ट मैच- सचिन तेंदुलकर (1990-2000)
लगातार 4 टेस्ट मैच- दत्ता गायकवाड़ (1959)
लगातार 4 टेस्ट मैच-एमएस धोनी (2011)
लगातार 4 टेस्ट मैच- एमएस धोनी (2014)
लगातार 4 टेस्ट मैच- विराट कोहली( 2020-21)
लगातार 4 टेस्ट मैच- रोहित शर्मा (2024)