29 मार्च से IPL की शुरूआत होने वाली है और यहां पर मीडिया, फैंस, दूसरे देशों के खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी जिस एक चेहरे को मैदान पर देखने के लिए तरस रहे हैं वो हैं भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला और अब तक टीम इंडिया या फिर किसी और मैच में उनकी वापसी नहीं हो पाई है.
वो लगातार ऑफ सीजन चल रहे हैं जहां उन्हें झारखंड रणजी टीम और दूसरे खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए भी देखा जा चुका है तो वहीं आज वो आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं.
धोनी ने 1997 से लेकर 2002 तक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान धोनी झारखंड रणजी टीम में आ तो गए थे लेकिन उनके पास नौकरी नहीं थी.
ऐसे में धोनी को कोलफील्ड्स की तरफ से मैच खेलने के लिए 1800 रुपये प्रति महीने मिलते थे. लेकिन यहां टीम के कप्तान आदिल हुसैन ने धोनी के प्रदर्शन को देख उनके वेतन को 1800 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal