धार्मिक स्थल पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा

पंजाब के कपुरथला क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलट गया। इसमें दो बच्चों समेत 10 जख्मी हो गए। वहीं एक की मौत भी हुई है। गांव कांजली के पास टायर फटने से हादसा हुआ है। श्रद्धालु अमृतसर के मेहता से नकोदर जा रहे थे।

पंजाब के कपूरथला के गांव कांजली के पास गुरुवार को छोटा हाथी पलटने से 10 लोग जख्मी हो गए। जबकि एक व्यक्ति मौत हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि गांव मेहता से श्रद्धालु छोटे हाथी पर सवार होकर नकोदर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वे कांजली गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिससे छोटा हाथी पलट गया और 2 छोटे बच्चों समेत 11 युवक घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया।

डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि घायल मनजोत सिंह (23) पुत्र मंगल सिंह निवासी मेहता की इलाज के दौरान मौत हो गई और अन्य 10 लोगों का इलाज जारी है। इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com