‘मैनूं इक गल्ल हाले तक वी समझ नी आई है कि आखर परनीत कौर नूं Bullet proof गड्डी लै के इलेक्शन लड़न दी की लोड़ ए…। जिनां वोटरां कोल जा के अस्सीं उनां दे दुख सांझे करने नें, उनां नाल बैठ के उनां दी प्रॉबलम्स सुणनीयां नें। जदों अस्सीं उनां कोल Bullet proof गड्डी च जावांगे ता वोटरां नाल किद्दां गल्ल करांगे। जे उनां दी जान नू इन्ना ई खतरा ए तां उनां नू इलेक्शन लड़न दे बजाय महलां विच्च ही बैठ जाणा चाहिदा ए…।’ पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस का हिस्सा नवां पंजाब पार्टी की तरफ से लोकसभा सीट पटियाला के लिए चुनाव मैदान में उतारे उम्मीदवार व मौजूदा सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने ये सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि परनीत कौर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी होने के नाते पंजाब सरकार ने डेढ़ करोड़ की Bullet proof गाड़ी मुहैया करवाई है। यह राशि कहां से आई है? अगर सीआइडी से मिली जानकारी के मुताबिक जान का इतना ही खतरा है तो उनको चुनाव लड़ने के लिए महल से बाहर आने की क्या जरूरत पड़ गई है, यह बात समझ से परे है।
उधर, परनीत कौर ने एक श्रद्धांजलि सभा में कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हूं, इसलिए उनको पंजाब सरकार ने सुरक्षा के लिए यह गाड़ी मुहैया करवाई है। इससे पहले केंद्र सरकार में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal