धराली आपदा: प्रभावित परिवारों को अगले छह महीने का दिया जाएगा राशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आपदा ग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा गांव में प्रभावित परिवारों को अगले छह महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

धराली में बचाव व राहत कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, खराब मौसम के बावजूद अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। इसमें स्थानीय लोगों के साथ देश भर से आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल, एम्स में भर्ती किया गया है। सभी को अच्छा इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गई है। हर्षिल व धराली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, राशन, कपड़े पहुंचाए गए हैं।

हर्षिल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू किया गया है। यूपीसीएल क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को ठीक करवा रहा है। मोबाइल कनेक्टिविटी को सुधार लिया गया है। साथ ही 125 केवी के दो जनरेटर सेट भी आपदा क्षेत्र में पहुंच गए हैं। हर्षिल क्षेत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया जा रहा है। मंगलवार तक हर्षिल तक सड़क मार्ग को पूरी तरह ठीक करने की संभावना है। सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उनके ही नेतृत्व में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com