बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ये साबित कर दिया है कि एक दूसरे की मदद करना ही खुशहाल जीवन की सच्ची निशानी है. एक्टर ने देशवासियों का भरोसा जीता है और ढेर सारा प्यार कमाया है. एक्टर सोशल मीडिया के जरिए हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. हाल ही में एक बार फिर से वे ऐसा ही कुछ करते नजर आए. उन्होंने बिहार की एक जरूरतमंद महिला को मदद पहुंचाई और अगरबत्ती बनाने वाली मशीन दी. महिला रोजगार की समस्या से जूझ रही थी और उसे सोनू सूद से मदद की उम्मीद थी. सोनू ने महिला को निराश नहीं किया.
कुछ दिन पहले महिला ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगते हुए कहा था कि- @SonuSood भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं. महिला का ये मैसेज पढ़कर सोनू सूद का दिल पिघल गया. उन्होंने महिला को जवाब देते हुए कहा- ”चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं. आपकी अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं. पहला पैकेट मुझे देना.
इससे पहले सोनू सूद ने हाल ही में झांसी में रह रहे लोगों की मदद की. उन्होंने वहां पर हैंडपंप लगवाया और लिखा- कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा. वैसे भी पानी पर हक हमसे ज्यादा इन लोगों का है. विश्व महिला दिवस के मौके पर भी सोनू सूद ने गहरी बात कही. उन्होंने लिखा कि- साल के सभी 365 दिन महिलाओं के लिए है. आज उन्हीं में से एक दिन है.