योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की बिक्री में पिछले दिनों गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब वह एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने 6 महीने में बंपर कमाई की है।

पतंजलि आयुर्वेद की आमदनी मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने (अप्रैल से सितंबर) में 3,562 करोड़ रुपये पहुंच गई है। पतंजलि ने अपने जारी बयान में कहा है कि यह किसी भी वित्त वर्ष में हुई अब तक की रिकॉर्ड आमदनी है।
बता दें कि कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कि दो साल पहले लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (GST) की वजह से पतंजलि को नुकसान हुआ।
उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पतंजलि आयुर्वेद को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान 1,793 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी 1769 करोड़ रुपये रही।
बीते साल 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 937 करोड़ रुपये थी, तो वहीं जुलाई-सितंबर में यह 1576 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि कंपनी की ओर से मुनाफे का कोई भी आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal