सरकार सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना के अगले चरण की शुरुआत आज से करेगी. यह योजना आज से 9 नवंबर तक के लिये खुलेगी. इसके लिये 3183 रुपये प्रति दस ग्राम की दर तय की गयी है. ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम के जरिये पेमेंट करने वालों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. उनके लिये गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 3,133 रुपये प्रति दस ग्राम होगा.
जानें कितना गोल्ड खरीद सकते हैं
सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत कम से एक ग्राम सोने के लिये बॉन्ड खरीदा जा सकता है. अधिकतम सीमा प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष 500 ग्राम तक की है यानी एक व्यक्ति इसमें ज्यादा से ज्यादा आधा किलो तक गोल्ड खरीद सकता है.
कब शुरू हुई थी स्कीम
सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना की शुरुआत इस लक्ष्य के साथ की थी कि सोने की फिजिकल खरीदारी को कम किया जाए और लोगों की घरेलू सेविंग बॉन्ड के रूप में हो.
इन मोड से कर सकते हैं पेमेंट
इन बॉन्ड में इंडीविजुअल के लिए सोने के सब्स्क्रिप्शन की लिमिट अधिकतम 4 किलो है और ट्रस्ट के लिए इन बॉन्ड में अधिकतम सब्स्क्रिप्शन की लिमिट 20 किलो है. आरबीआई के मुताबिक पेमेंट के लिए 20,000 रुपये अधिकतम कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक और इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बॉन्ड डीमैट में कन्वर्ट किए जा सकते हैं और लोन लेने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
गोल्ड बॉन्ड पर कितना मिल रहा है ब्याज
इन गोल्ड बॉन्ड पर आपको सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और ये ब्याज टैक्सेबल है. इसके अलावा इस तरीके से सोना खरीदने के लिए केवाईसी नियम उसी तरह के होंगे जो फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए होते हैं और गोल्ड बॉन्ड खरीदने की एप्लीकेशन पर निवेशक का पैन नंबर होना जरूरी है.