गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कई भाजपाशासित राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब फिल्म की टीम विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और एकता आर कपूर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
साल 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है, लेकिन इसे राजनेताओं से काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म को भाजपाशासित राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी दौरान फिल्म की पूरी टीम ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने पोस्ट कर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की है।
फिल्म की टीम ने की अमित शाह से मुलाकात
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम निर्माता एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, कलाकार विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं, अमित शाह ने फिल्म की टीम के साथ एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। साथ ही सच्चाई को बयां करने के लिए फिल्म के सदस्यों के साहस की तारीफ करते नजर आए।
अमित शाह ने बांधे फिल्म की तारीफों के पुल
अमित शाह ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात की और उन्हें सच बताने के साहस के लिए बधाई दी। फिल्म उस सच्चाई को सामने लाने के लिए झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है जिसे राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए लंबे समय तक दबाया गया था।’
बॉक्स ऑफिस पर जारी संघर्ष
हालांकि, विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के आठ दिन पूरे कर लिए हैं। इसने शुक्रवार को लगभग 68 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 12.18 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। फिल्म में कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय प्रस्तुत किया जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में आग लगने पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे कम से कम 59 श्रद्धालु मारे गए थे। इस घटना के कारण गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे। विक्रांत मैसी फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है।