गुजरात के विभिन्न हिस्सों से पिछले दो वर्ष में 252 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त हुई है। गृह विभाग का भी पदभार संभाल रहे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य विधानसभा में सोमवार को बताया कि पिछले दो वर्ष में 252 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त हुई है।

रूपाणी सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। गुजरात में ‘शराब-बंदी’ लागू है और यहां शराब का उत्पादन, बिक्री और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
गुजरात में शराब जब्त होने की यह खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में रूपाणी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच गुजरात में शराब मिलने को लेकर बयानबाजा का दौर चल रहा था। गहलोत ने आरोप लगाया था कि गुजरात में लगभग हर घर मे शराब पी जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal