गाजियाबाद से सामने आए अपराध के मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गयी. जी हाँ, वहीं पुलिस ने इस मामले में बीते सोमवार को बताया कि, ”सभी बच्चों की उम्र पांच से 12 साल साल के बीच थी और यह घटना रविवार रात हुई, जब मौलाना आजाद कॉलोनी में तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में महिला प्रवीण (40) और बच्चे सो रहे थे.घटना के बाद पूरा परिवार सहम उठा है.”

इस मामले में बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार पांडे ने बताया कि, ”सोमवार सुबह घटना का पता चला, जब दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने बच्चों के स्कूल जाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला.”
इसी के साथ आगे पांडे ने यह भी बताया कि, ”दम घुटने से परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गयी और पुलिस जब पहुंची, कमरे के भीतर जलकर खाक हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला. वहीं कमरे के भीतर धुआं भरा हुआ था और बच्चों की पहचान फातिमा (12), रजिया (10), साहिमा (आठ), अब्दुल अजीम (आठ), अब्दुल अहाद (पांच) के तौर पर हुई.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal