प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की एक और तस्वीर सोल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर उनके एक दोस्त की शादी की है. तस्वीर में प्रियंका गोल्डन ड्रेस में हैं और निक उनके पास खड़े हैंपिछले कुछ समय से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है. दोनों को एक साथ सबसे पहली बार बेसबॉल गेम के दौरान देखा गया था. हाल ही में दोनों एयरपोर्ट में भी साथ दिखे थे.
पिछले साल प्रियंका और निक MET गाला के लिए साथ में आए थे. उस समय भी उनके अफेयर की खबरें उड़ी थी, लेकिन दोनों ने यह कहकर इन खबरों का खंडन किया था कि उन्होंने एक ही डिजाइनर के कपड़े पहने थे इसीलिए वो साथ आए थे.
हाल ही में उन्होंने एक-दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट भी किया था.
प्रियंका और निक की मुलाकात क्वांटिको के एक कास्ट सदस्य द्वारा हुई थी. निक पहले कह चुके हैं कि वो भारत आना चाहेंगे और उन्होंने यह भी कहा था कि प्रियंका एक अच्छी इंसान हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal