देहरादून जिले की 39 सहकारी समितियों के 30 वार्डों में संचालक पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गया। देर रात तक परिणामों की घोषणा जारी रही। उधर, प्रशासन बृहस्पतिवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव कराएगा। वार्ड-4 नकारौंदा में उमा पांडेय को 58 मत मिले जबकि उनके सामने विमला जोशी 15 मत ही प्राप्त कर सकीं।
वार्ड-6 बालावाला प्रथम में रुकमणि देवी ने 165 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके सामने बीर सिंह को 61 वोट मिले। वार्ड-7 बालावाला द्वितीय में विकास रावत को 89 और अरुण कुमार को 70 मत मिले। वार्ड-9 मियांवाला द्वितीय में उत्तम कुमार को 37 व विजय सिंह 32 को वोट मिले। वार्ड-6 माजरा में विपिन चौहान व वार्ड-11 हरभजवाला से जयप्रकाश यादव विजय रहे।
बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। देर रात तक परिणाम आते रहे। जिले में 39 सभापति और उप सभापति चुने जाने हैं। अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव भी बृहस्पतिवार को ही होना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal