अबू धाबी को 2025 की Numbeo Crime Index Report में दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में पहला स्थान मिला है। यह शहर पिछले 9 सालों से लगातार इस सूची में टॉप पर है जिससे यह पर्यटकों और परिवारों के लिए एक भरोसेमंद गंतव्य बन गया है। भारत में अहमदाबाद को सबसे सुरक्षित शहर माना गया है जिसे वैश्विक स्तर पर 77वां स्थान प्राप्त हुआ है।
विदेश घूमने का सपना भला किसका नहीं होता है। हर कोई अपनी लाइफ में एक बार विदेश की यात्रा जरूर करना चाहता है। भारत के मुकाबले विदेश में सेक्युरिटी ज्यादा टाइट होती है। अगर आप सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए विदेश घूमने जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अबू धाबी (Abu Dhabi) से बेहतरीन ऑप्शन और कोई हो ही नहीं सकता है। हाल ही में आई 2025 की Numbeo Crime Index Report के अनुसार, अबू धाबी को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में रखा गया है।
ये मिड डे मिड-ईयर रिपोर्ट 279 शहरों के डेटा के आधार पर तैयार की गई है। आपको बता दें कि अबू धाबी को 88.8 के हाई सेफ्टी इंडेक्स स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है। दिलचस्प बात तो ये है कि अबू धाबी पिछले लगातार 9 सालों से इस सूची में टॉप पर बना हुआ है। ये इसे और भी भरोसेमंद बनाता है। खासकर टूरिस्ट्स और फैमिली ट्रैवलर्स के लिए।
टॉप 10 सबसे सुरक्षित शहर (2025 मिड-ईयर रिपोर्ट)
अबू धाबी (UAE)- 88.8
दोहा (कतर)- 84.3
दुबई (UAE)- 83.9
शारजाह (UAE)- 83.7
ताइपेई (ताइवान)- 83.6
मनामा (बहरीन)- 81.3
मस्कट (ओमान)- 81.1
द हेग (नीदरलैंड)- 80.0
ट्रॉनहाइम (नॉर्वे)- 79.3
एंडहोवेन (नीदरलैंड)- 79.1
यहां पर टूरिस्ट्स न केवल खुद को सेफ फील करते हैं, बल्कि यहां का वातावरण भी साफ-सुथरा और टूरिज्म फ्रेंडली होता है।
भारत के शहरों की क्या है कंडीशन?
अगर इंडिया के शहरों की बात करें तो अहमदाबाद सबसे सेफेस्ट शहर बना है। इसे ग्लोबल लिस्ट में 77वां स्थान मिला है। इसके सेफ्टी इंडेक्स की बात करें ताे 68.6 रहा। अहमदाबाद के बाद जयपुर, कोयंबटूर, चेन्नई और पुणे ने भी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
सेफेस्ट सिटी की लिस्ट में शामिल हुए भारत के ये शहर
अहमदाबाद- रैंक 77
जयपुर- रैंक 96
कोयंबटूर- रैंक 112
चेन्नई- रैंक 123
पुणे- रैंक 129
हैदराबाद- रैंक 139
मुंबई- रैंक 145
कोलकाता- रैंक 166
गुरुग्राम- रैंक 209
बेंगलुरु- रैंक 211
नोएडा- रैंक 214
दिल्ली- रैंक 234
सेफ्टी इंडेक्स कैसे तय होता है?
अब आप सोच रहे होंगे कि सेफ्टी इंडेक्स कैसे तय होता है? ताे हम आपको बता दें कि ये रैंकिंग Numbeo नाम की वेबसाइट पर लोगों के रिव्यू से डिसाइड किया जाता है। इसमें ये देखा जाता है कि लोग किसी शहर में दिन और रात के समय कितना सेफ महसूस करते हैं। वहां क्राइम लेवल कैसा है, और क्या उन्हें चोरी या हिंसा जैसी घटनाओं की चिंता होती है कि नहीं।
ट्रैवल प्लान करने से पहले ये जानकारी रखना जरूरी
अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं या फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। सुरक्षित शहर न केवल आपको मानसिक शांति देते हैं, बल्कि वहां की सुविधाएं और लोकल सपोर्ट भी आपकी यात्रा काे यादगार बना देती हैं।