देश-विदेश के गंगा भक्तों को मां गंगा की दुर्दशा और प्रदूषण के बारे में करेंगे सचेत.. 

 गंगा समग्र के केंद्रीय कार्यालय गंगाधाम झूंसी पर रविवार को हुई बैठक में छह जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेला में गंगा समग्र के शिविर को लेकर चर्चा हुई। काशी प्रांत के संगठन मंत्री अमरीश ने कहा कि एक महीने का गंगा समग्र का शिविर इस प्रकार से कार्यक्रमों को आयोजित करेगा जिससे कि माघ मेला में आने वाले देश-विदेश के गंगा भक्तों को मां गंगा की दुर्दशा और प्रदूषण के बारे में सचेत कराया जा सके। यदि ये गंगा भक्त मां गंगा के बारे में सचेत हो गए तो देश में चलने वाले जल आंदोलन में सजग प्रहरी की भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि मां गंगा के जल की सुरक्षा के लिए भक्तिमय और भावनामय संदेशों के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच को जनमानस में विकसित करने की आवश्यकता है क्योंकि जल है तो कल है। बैठक में कुछ नए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा को काशी प्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख जबकि इंटर कॉलेज लाक्षागृह हंडिया के प्रबंधक अनुराग पांडेय को काशी प्रांत शिक्षा आयाम प्रमुख बनाया गया। माघ मेला शिविर के सुचारू संचालन के लिए कुछ दायित्व दिए गए। माघ मेला शिविर संयोजक अजय कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक आलोक शर्मा, मीडिया एवं प्रशासन प्रमुख का दायित्व नीरज कुमार चतुर्वेदी, सोशल मीडिया प्रमुख आकाश मिश्रा, धार्मिक कार्य प्रमुख स्वामी आत्मानंद, स्वागत प्रमुख नीरज त्रिपाठी एवं आनंद सिंह जबकि भोजनालय प्रमुख सत्य प्रताप को बनाया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com