NEW DELHI: INDIA में बिक रहीं पांच सॉफ्टड्रिंक्स पेप्सी, कोकाकोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7अप के सैंपल में भारी मेटल, सीसा, कैडियम, क्रोमियम पाए गए हैं।
हेल्थ मिनिस्टर स्टेट फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को राज्यसभा में यह जवाब दिया। कुलस्ते ने एक सवाल के जवाब में बताया कि ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने पांच कोल्ड ड्रिंक के सैंपल जांच की खातिर लिए थे। इन्हें कोलकाता के नेशनल टेस्ट हाउस भेजा गया था।
जांच रिपोर्ट में इनमें जहरीले पदार्थ पाए गए हैं। पेप्सी, 7अप और माउंटेन ड्यू पेप्सिको कंपनी के प्रॉडक्ट हैं। स्प्राइट और कोकाकोला को कोका कोला कंपनी बनाती है।
हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस साल अप्रैल में कोलकाता के ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचएंड पीएच) को सॉफ्टड्रिक्स, अल्कोहल, जूस और कुछ ड्रिंक्स की जांच करने को कहा था। इसके बाद ही पांचों सॉफ्टड्रिंक्स के सैंपल लिए गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal