देश में तेजी से बढ़ रहे हैं हवाई-यात्री, 16 फीसदी का इजाफा

डोमेस्टिक एयरलाइन्स में पैसेंजर्स की संख्या  में तेजी से इजाफा हुआ है. देश में ही हवाई-यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या फरवरी में तकरीबन 16 फीसदी बढ़कर 86.55 लाख हो गई है. डायरेक्टारेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2016 की तुलना में इस साल फरवरी 2017 में इंडियन एविएशन कंपनियों ने कुल मिलाकर 86.55 लाख पैसेंजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं.

सालाना बढ़ोतरी

यह ईयरली बेसिस पर 15.77 फीसदी की बढ़ोतरी है. बता दें कि बीते साल फरवरी में यह संख्या 74.76 लाख रही थी. इसी तरह जनवरी महीने में पैसेंजर्स की संख्या 25.13 फीसदी बढ़कर 95.79 लाख रही थी. आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में इंडिगो के यात्रियों की संख्या सबसे अधिक 34.19 लाख रही.

कंपनियों ने लगाई ऑफर्स की भरमार

हवाई-यात्रियों की संख्या  में इजाफा होने की वजह कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले सस्ते ऑफर्स भी हैं. पिछले महीने ही कई प्राइवेट कंपनियों ने यात्रियों को लुभाने के लिए फ्री सेवाएं भी दी. इनमें एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने शानदार पेशकश की थी और इनमें मुफ्त टिकट का ऑफर भी शामिल रहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com