देश में कोरोना मरीजों का आकंड़ा 3 लाख 43 हजार को पार कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार 667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 91 है, जिसमें 9900 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार से अधिक लोगों अभी भी संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 10 हजार को पार कर गया है.
यहां अब तक 4128 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 56 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है.
सोमवार को दिल्ली में अकेले एक दिन में कोरोना से 73 मरीजों की मौत हो गई, जो वायरस से मौत का एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1647 नए मामले सामने आए. राजधानी में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हजार 8 सौ के पार पहुंच चुका है, जबकि कुल 14 सौ मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना की सबसे तगड़ी मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. बीते 24 घंटे में 178 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2786 नए मरीजों की पहचान हुई. अकेले मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 59 हजार को पार कर चुका है, जबकि 2 हजार 250 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली और मुंबई दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में शुमार हो गए हैं.
कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली में 20 जून तक 18 हजार टेस्टिंग रोज की जाएगी. कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मैपिंग की जाएगी.
प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए फिक्स्ड चार्ज तय हो, जिसके लिए डॉक्टर पॉल कमेटी का गठन हो. टेस्ट का चार्ज 50 फीसदी तक कम किया जाए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
