देश में इस समय वैक्सीन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति हो रही है, उससे दु:खद और कुछ नहीं हो सकता : बीजेपी नेता संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के वैक्सीन वाले बयान पर कहा है कि उन्हें हिन्दुस्तान पर भरोसा नहीं है. सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि “अखिलेश यादव कह रहे है बीजेपी की वेक्सीन नहीं लगवाऊंगा. वैक्सीन क्या बीजेपी की है? इन्हे हिंदुस्तान पर भरोसा नहीं है. ये किस तरह के व्यक्ति हैं हम जानना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि देश में इस समय वैक्सीन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति हो रही है, उससे दु:खद और कुछ नहीं हो सकता है.

पात्रा ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों बधाई दी जानी चाहिए. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह पहली बार नहीं है जब पूरा देश खुश है और कांग्रेस नहीं है. बता दें कि भारत बायोटेक को वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया था. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे फेज का ट्रायल पूरा नहीं हुआ था, इसलिए इसके इस्तेमाल से बचा जाना चाहिए था.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष ऐसे विषय को रख रहा है जिससे वैक्सीन के आविष्कार को छोटा साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि जो जंजाल किया जा रहा है, उसे जनता देख रही है इसलिए जनता ने कांग्रेस को बाहर फेंक दिया है. पात्रा ने कहा, “लोगों में सिर्फ भ्रम फैला रहे कांग्रेस से अपना घर नहीं संभल रहा. कांग्रेस का अपना ‘फेज-1’ नहीं संभल रहा है कि अध्यक्ष कौन बनेगा ये ही नहीं पता. वैक्सीन आ जाएगी लेकिन उनका अध्यक्ष नहीं चुना जायेगा.”

संबित पात्रा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ गांधी परिवार पर भरोसा है और किसी पर नहीं, राहुल गांधी छुट्टी मनाने बाहर गए हैं और यहां भ्रम फैला रहे हैं. इस पर पात्रा ने कहा, “कांग्रेस को आर्मी पर भरोसा नहीं होता, एयरफोर्स पर भरोसा नहीं होता, इलेक्शन के समय ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, भगवान राम पर भरोसा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट पर नहीं है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com