चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 19.58 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में उसे 6,658.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
बैंक को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5,568.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। बैंक ने जानकारी दी है कि पहली तिमाही में ब्याज से शुद्ध आमदनी सालाना आधार पर 17.80 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 15,665.40 करोड़ रुपये पर रही। बैंक ने जानकारी दिया है कि इस अवधि में उसके द्वारा दिए गए लोन में सालाना आधार पर 20.9 फीसद और जमा राशि में 24.6 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई।
बैंक ने बताया है कि आलोच्य तिमाही में फंसे हुए कर्ज के बदले किया गया प्रावधान सालाना आधार पर 48.89 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 3,891.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।