देश के शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट का रुख रहा

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे खुला और निफ्टी 10200 के नीचे चला गया. इसके बाद सेंसेक्स 270 अंक तक फिसल गया और निफ्टी भी 10150 के आसपास चला गया. सुबह करीब 10.15 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 182.91 अंक गिरकर 33,951.47 पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 58.10 अंक गिरकर 10,187 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों में दिखा दबाव

सहयोगी वेबसाइट www.zeebiz.com/hindi के अनुसार एशियन पेंट्स, ONGC, HPCL में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा BPCL, IOC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC और HUL में 5.6 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HDFC, डॉ रेड्डीज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया में 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़का है.

बैंकिंग-रियल्टी शेयरों में दबाव

बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप शेयर भी टूटे
मिडकैप शेयरों में NLC इंडिया, कंसाई नेरोलैक, बर्जर पेंट्स, L&T इंफोटेक और IIFL 7.3 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में BEL, RBL बैंक, M&M फाइनेंशियल, अदानी एंटरप्राइजेज और अपोलो हॉस्पिटल में 1.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com