अभिनेता राजपाल यादव ने शुक्रवार को माघ मेले में संतों-भक्तों और कल्पवासियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास का देश है। देश के वैज्ञानिकों ने इस संक्रमण काल में जिनती शिद्दत के साथ इस वैक्सीन को तैयार किया है, वह हमारे लिए गर्व की बात है। इस कामयाबी पर नाज है। अब हौसला बढ़ाने के लिए पूरे देशवासियों को उनके साथ खड़ा होना चाहिए।
सेक्टर पांच में ओल्ड जीटी रोड पर गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राजपाल ने कोरोना वैक्सीन निर्माण पर वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने सुबह संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद आरती पूजन कर बड़े हनुमान के दरबार पहुंचे। वहां दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने वेणी माधव के मंदिर में भी हाजिरी लगाई। इससे पहले सिने स्टार राजपाल ने किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद उन्होंने दद्दाजी के शिविर में महायज्ञ की तैयारी देखी। बीते साल दद्दाजी के निधन के बाद यह पहला माघ मेला है, जो उनके बिना होगा। अभिनेता राजपाल ने बताया कि करीब 200 फिल्मों में काम करने के साथ ही 131 करोड़ पार्थिव शिवलिंग तैयार कराने के बाद वे जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे दद्दाजी का ही आशीर्वाद है।
राजपाल ने बताया कि उन्होंने सर्व समभाव पार्टी जनसेवा के लिए बनाई है चुनाव लड़ने के लिए नहीं। पार्टी के जरिए जल, जंगल व जमीन बचाने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। राजपाल ने बताया कि मौजूदा समय हंगामा-2, भूल-भुलैया-2 सहित कई फिल्मों में वह काम कर रहे हैं। वेब सीरीज टिर्रु की बारात की शूटिंग चल रही है।
सद्गृहस्थ संत रहे पं देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी शिविर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के लिए मिट्टी की गोली का निर्माण शनिवार को आरंभ हो जाएगी। संयोजक संतोष शुक्ला ने बताया कि दद्दा जी की स्मृति में सात से 13 फरवरी तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अभिषेक होगा।