शरद पवार के गुट वाली एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों की टीम बनाई है, जो दूसरे देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर पर देश का पक्ष रखेंगे।
सुले ने कहा, ‘कल मुझे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की तरफ कॉल आई और उन्होंने मुझे कमेटी का हिस्सा बनने के लिए पूछा। जब बात देश की हो, तो हम सब एक साथ हैं। हम दूसरे देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे।’
पाक को बेनकाब करने का प्लान
सुप्रिया सुले ने कहा कि हर कमेटी में 5 सदस्य होंगे, जो अगले 10 दिनों में 5 से 8 देशों में जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर 23-24 मई को शुरू होगा। बता दें कि भारत ने डिप्लोमेटिक स्केल पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का प्लान तैयार किया है।
इसके लिए सांसदों की टीम ग्लोबल स्टेज पर पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए उसके समर्थन का दुनिया के सामने रखेगी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भी दुनिया को दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा 23 मई से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक चलेगा।
कई देशों में जाएंगे सांसद
सरकार द्वारा चुने गए सांसद अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, साउथ अफ्रीका और जापान जैसे देशों में जाएंगे। यह पहली बार है कि केंद्र सरकार ने कश्मीर और पाकिस्तान से हो रहे क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म पर अपने स्टैंड बताने के लिए सांसदों की टीम बनाई है।
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई थी। इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal