देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के मानव ट्रायल से जगी उम्मीदें, जानिए कहां चल रहा परीक्षण

देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन(Covaxin) का फिलहाल अलग-अलग राज्यों में मानव ट्रायल चल रहा है। हरियाणा के रोहतक के मेडिकल साइंसेज के पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (पीजीआई) में कोवाक्सिन के मानव ट्रायल के पहले चरण का पहला हिस्सा पूरा कर लिया गया है। अब यहां दूसरे हिस्से की तैयारी शुरू हो गई है।

शनिवार को पहले चरण के दूसरे भाग के तहत छह लोगों को टीका लगाया गया। एएनआई से बात करते हुए वैक्सीन ट्रायल टीम की मुख्य जांचकर्ता डॉ सविता वर्मा ने कहा कि वैक्सीन के ट्रायल के पहले चरण का पहला हिस्सा पूरा कर लिया गया है। पूरे भारत में 50 लोगों को टीका दिया गया था और परिणाम उत्साहजनक थे।

दिल्ली एम्स में पहले चरण का ट्रायल जारी

आइसीएमआर और भारत बायोटेक के सहयोग से बनी देश की पहली कोरोना वैक्सीन का मानव ट्रायल दिल्ली के एम्स में चल रहा है। दिल्ली के एम्स में फिलहाल वैक्सीन के पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। मानव ट्रायल शुरू होने के दूसरे दिन शनिवार को पांच लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। एम्स में पहले चरण में 100 लोगों पर टीके का ट्रायल होना है। शुक्रवार को ट्रायल शुरू होने पर एक 30 वर्षीय युवक को टीका लगाया गया था। इस तरह अब तक छह लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

पटना AIIMS में मानव ट्रायल शुरू

पटना के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में 16 जुलाई को कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन (CoronaVirus Vaccine) का मानव परीक्षण (Human Trial) शुरू हो गया है। इसके लिए एम्‍स के पांच कर्मियों सहित 20 मरीज कोरोना योद्धा के रूप में आगे आए हैं। मानव परीक्षण के परिणाम अगले 194 दिनों की अवधि में सामने आएंगे।

गोरखपुर में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग की ओर से वैक्सीन जल्द भेजे जाने को लेकर मिली सहमति के बाद राणा अस्पताल ने वालंटियर तलाशना शुरू कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अधिकतम पांच दिन में ट्रॉयल के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com