देश की जनता को विजयादशमी पर्व की शुभकामना दी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को देश की जनता को विजयादशमी पर्व की शुभकामना दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विजयादशमी त्योहार का सबसे बड़ा संदेश यही है कि सरकार में जनता सर्वोपरि है और एक नेतृत्वकर्ता के जीवन में अहंकार, झूठ और वादाखिलाफी की कोई जगह नहीं है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देश को इस त्योहार की बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अंत में सच की विजय ही नियति है।  

सोनिया गांधी ने कहा कि दशहरा अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अहंकार पर विवेक की जीत का प्रतीक है। नौ दिन की पूजा के बाद यह किसी भी स्थिति में कर्तव्यों को पूरा करने का प्रण लेकर आता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, शासन में जनता सर्वोपरि है और एक शासक की जिंदगी में अहंकार, झूठ और वादाखिलाफी का कोई स्थान नहीं है। यही विजयदशमी पर्व का सबसे बड़ा संदेश है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि यह दशहरा लोगों की जिंदगियों खुशहाली, शांति और समृद्धि लाने के साथ उनमें सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com