New Dlehi: NIA की जांच के दौरान पता चला है कि अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी की 14 प्रॉपर्टियां जिसमें उसकी दिल्ली की प्रॉपर्टी भी शामिल है, उन संपत्तियों की कीमत 100-150 करोड़ रुपये आंकी गई है।हैलो…मैं माओवादी बोल रहे हैं, ट्रेन रोक दो, नहीं तो अब…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार कश्मीर के सात अलगाववादी नेताओं से पूछताछ में जुटी है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के लिए जिम्मेदार हैं । NIA की गिलानी और उनके परिवार की 14 संपत्तियों पर कड़ी नजर है, जिसकी वो जांच कर रही है । NIA के मुताबिक संपत्तियों की कीमत 100 से 150 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
NIA हवाला से मिले पैसे और बेनामी संपत्तियों की जांच कर रही है। और गिलानी के एजुकेशनल इस्टीट्यूट, आवास और खेती की जमीन और साथ ही कश्मीर और दिल्ली के घरों को लेकर भी जांच कर रही है। गिलानी के दो बेटो नसीम, नईम और पुत्री अनीशा, फरहत, जमशीदा, चमशीदा, अनीशा फरहत ये सब गिलानी की दूसरी बीवी की संतान है। गिलानी सबकी प्रॉपर्टी की जांच कर रही है । NIA की लिस्ट में सबसे ऊपर गिलानी के लगभग 30 करोड़ रुपये की प्रॉपटी के कश्मीर में सात एकड़ कृषि भूमि, और सोपोर के दारु गांव में एक बड़ा स्कूल यूनिक पब्लिक स्कूल है।
NIA की जांच में पता चला है कि 2001 में तहरीक-ए-हुर्रियत की तरफ से गिलानी के स्कूल को फंड दिया गया था, क्योंकि इस संस्था के प्रमुख भी गिलानी ही हैं । और यह भी जांच कर रही है कि कैसे 5.3 एकड़ की जमीन स्कूल के लिए 2206 में कैसे गिलानी के नाम ट्रांसफर कर दी गई थी । और 2017 में कैसे 1.7 एकड़ जमीन गिलानी के बेटे नसीम को दे दी गई । और स्कूल का प्रिंसिपल कैसे गिलानी का बेटा नईम बना ।
NIA के मुताबिक गिलानी जैसे बूढ़ा हो रहा है वो चाहता है कि उसकी प्रॉपर्टी उसके परिवार के सदस्यों के नाम कर दी जाए, काफी विरोध के बाद नसीम हुर्रियत का चेयमैन नहीं बन पाया । और गिलानी का बेटा नसीम जो शेर-ए- कश्मीर एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है उसने 2006 में 70 लाख की कीमत का घर कैसे बनाया ? जबकि उसी दौरान श्रीनगर के रावलपोरा में भयानक बाढ़ आयी थी।