देखिये विडियो: पुलिसवालों और स्थानीय लोगों ने नदी में बहते जा रहे युवक की जान बचाई…

पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते ज्यादातर जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते जबलपुर-नरसिंहपुर स्टेट हाइवे रोड पर कमती गांव में ऊमर नदी पर बना पुल भी डूब गया है। जिससे इस हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया है। साथ ही नदी में आई बाढ़ में एक युवक बह गया, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद और सूझबूझ से बचाया।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो कमती इमलिया गांव का है। जिसमें एक युवक नदी में तेजी से बहता हुआ जा रहा है। तभी एक पुलिया पर खड़े लोगों की उस पर नजर पड़ती है और उसे बचाने के लिए लोग पहले ट्यूब पानी में फेंकते हैं। जैसे ही पानी में बहता युवक पुलिया के पास पहुंचता है लोग उसका हाथ पकड़कर ऊपर खींच लेते हैं। इसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com