मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट हो गए हैं और वे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनका प्लेइंग इलेवन में चयन होगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।
रवींद्र जडेजा ने गुरुवार (24 दिसंबर) शाम को फिटनेस टेस्ट क्लियर कर लिया है और अब वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हरफनमौला खिलाड़ी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने की संभावना रखते हैं और एमसीजी की पिच पर भारत के गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूत बनाएंगे, जिससे मेहमान टीम को फायदा मिलेगा और वे बीच के ओवरों में कुछ विकेट लेने में भी सक्षम हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिसमस के दिन को एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र शुरू करने का विकल्प चुना है। नेट्स में देखकर ऐसा प्रतीत हुआ है कि हनुमा विहारी अपनी जगह बनाए रखेंगे, जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में केएल राहुल को मौका नहीं मिलेगा, जबकि शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ की जगह ले सकते हैं। रवींद्र जडेजा को विराट कोहली के स्थान पर जगह मिल सकती है, जो रिषभ पंत के बाद बल्लेबाजी करेंगे।
रवींद्र जडेजा ने नेट्स में जमकर गेंदबाजी करने के बाद आर अश्विन और हनुमा विहारी के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि जडेजा 4 दिसंबर को कैनबरा में पहले T20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनको हैमस्ट्रिंग में परेशानी थी और फिर उसी मैच में मिचेल स्टार्क की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी, जिसकी वजह से वे कनक्शन का शिकार हुए थे। उसके बाद उनको तीन सप्ताह के लिए आराम दिया गया था।