वाराणसी में शादी के दिन एक वर-वधु ने फेरों के समय एक-दूसरे के गले में लहसुन और प्याज की माला डाली। यही नहीं, शादी समारोह में शामिल लोगों ने नव-दंपती को बतौर उपहार प्याज ही भेंट की।

समाजवादी पार्टी के कमल पटेल का कहना है हि प्याज के दाम इस समय आसमान पर हैं। एक महीने से यही हाल है। प्जाय सोने की तरह कीमती हो गई है। एक अन्य समाजवादी नेता ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम को लेकर यह वर-वधु का प्रतीकात्मक विरोध है। अपना विरोध दिखाने के लिए ही दोनों ने इस तरह से कुछ अलग किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि नव-दंपती के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है और वे इस मौके पर प्याज-लहसुन के बढ़ते दामों का इस तरह से विरोध प्रकट कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal