मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दुल्हन की खुशियों में कोरोना ने खलल डाल दिया। हुआ यूं कि सतना जिले के बाबूपुर गांव में फेरे के बाद दुल्हन की विदाई से पहले उसके कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। मजबूरन बारात को बगैर दुल्हन के लौटना पड़ा।

दरअसल, बाबूपुर में चार दिसंबर को 42 लोगों का कोरोना परीक्षण के लिए रेंडम नमूना एकत्रित किया गया था। इसका मकसद इलाके में कोरोना संक्रमा का पता लगाना था। जिन लोगों का नमूना एकत्रित किया गया था, उसमें एक युवती भी शामिल थी। इस युवती की छह दिसंबर को शादी होने वाली थी।
छह दिसंबर को तय कार्यक्रम के मुताबिक बारात बाबूपुर पहुंची। शादी समारोह संपन्न हुआ और वर-वधु ने रात में फेरे समेत सारी रस्में भी पूरी कीं। इसके बाद सात दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह बाबूपुर गांव पहुंची और दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही शादी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुल्हन को होम आइसोलेट किया गया। वहीं, शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद भी बारात को दुल्हन लिए बगैर ही लौटना पड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal