दुनिया में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.30 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच 9.99 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.44 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया में अब 76.49 लाख सक्रिय मामले हैं, जिनमें 65,393 बेहद गंभीर स्थिति में हैं।
इस बीच फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर एक सप्ताह से लगातार 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने ला रही है। शनिवार को भी 14 हजार नए मामले सामने आए। हालांकि, सरकार सख्त लॉकडाउन लगाना चाहती है लेकिन लोग इसके विरोध में उतर आए हैं।
यही हाल ब्रिटेन के भी हैं, जहां रोजाना करीब चार से पांच हजार केस सामने आ रहे हैं लेकिन लोग लॉकडाउन के खिलाफ हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संसद में भी विरोध झेल रहे हैं।
सांसदों का कहना है कि जॉनसन ने संसद को भरोसे में लिए बिना प्रतिबंधों का आदेश जारी किया। इसकी वजह से लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की निजी चिकित्सक डॉ. दिब्या सिंह संक्रमित पाईं गईं हैं। डॉ. दिब्या सिंह के संक्रमित होने के बाद पीएम ओली की जांच भी की जा रही है। हालांकि ओली पिछले दो सप्ताह से डॉ. दिब्या से नहीं मिले हैं।
अमेरिकी शहर में पांच जून के बाद पहली बार एक दिन में संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए। यह पिछले कुछ सप्ताह में स्कूल-कॉलेज और व्यवसाय फिर से खुलने से मामलों में वृद्धि देखी गई है। चीन में तकरीबन दो सप्ताह बाद 14 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में विदेश से आए लोग भी शामिल हैं।