Auto Expo 2020 फरवरी के महीने में आयोजित किया जाएगा। इस ऑटो एक्सपो में चीन की कार निर्माता कंपनी Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) पहली बार भारत में अपनी गाड़ियां पेश करनेवाली है। इसके साथ ही वह भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स कुछ एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार Ora R1 पेश करेगी। Ora R1 को दुनिया की सबसे सस्ती इल्केट्रिक कार भी कहा जाता है। जानते हैं कैसी है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार।
Ore R1 Electric Car 35 किलोवॉट की मोटर से 351 किमी की रेंज तय कर सकती है। Ore R1 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। जिसे ‘हेलो ओरा’ कह कर एक्टिवेट किया जा सकता है।
Ore R1 Electric Car की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक होगी। कंपनी Ore R1 कार के साथ तीन साल या 1.20 लाख किमी अथवा आठ साल या फिर 1.50 लाख किमी की गारंटी दे सकती है।
Ore R1 की लंबाई 3495 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम और ऊंचाई 1560 एमएम होगी। Ore R1 Electric Car की कीमत 8680 डॉलर से 11293 डॉलर तक होगी, जो भारतीय रुपयों में 6.23 लाख से 8.10 लाख रुपये के आसपास होगी।