यूं तो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान इसलिए पौष्टिक खाना खाती हैं ताकि उसके बच्चे के जन्म के दौरान कोई दिक्कत न हो. साथ उसका बच्चा हेल्दी हो, लेकिन अमेरिका के टेक्सास की एक महिला का मामला बिल्कुल अलग है. मोनिका नाम की यह महिला तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई हैं. वह इन दिनों इसलिए ज्यादा खाना खा रही हैं, ताकि वह प्रेग्नेंसी के दौरान दुनिया की सबसे मोटी महिला का रिकॉर्ड कायम कर सकें. दिलचस्प बात यह है कि मोनिका रिले की इच्छा पूरी करने के लिए उनके मंगेतर सिड भी उनकी मदद कर रहे हैं. मोनिका इन दिनों अपना वजन बढ़ाने के लिए रोजाना 10000 कैलोरी ऊर्जा अर्जित कर रही हैं.

मेट्रो की खबर के मुताबिक 28 वर्षीय मोनिका रिले फिलहाल 700lbs (300 किलो) की हैं. वह इन दिनों अपना वजन बढ़ाने के लिए प्रचुर मात्रा में जंक फूड, चीज बर्गर, 30 चिकन फोर्ट वर्थ, टेक्सास के 28 वर्षीय मोनिका रिले ने डबल चीजबर्गर, 30 चिकन और गैलन भरकर आइसक्रीम खाती हैं. मोनिका पिछली गर्मियों में प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन मां नहीं बन पाई थीं. दूसरी बार 14 महीने गर्भवति रहने के बाद उनका गर्भपात हो गया था. अब मोनिका तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई हैं. इस बार वह हर हाल में मां बनना चाहती हैं.वह खाने में कम से कम छह बिस्किट, बड़ी बाउल में सेरेल, दो वेट गेन शेक, चार मैकचिकन सैन्विच, चार डबल चीज बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, 30 चिकन नगेट्स, चीज, टेको बेल ट्रीट्स और गैलन ऑफ आइसक्रीम खाती हैं.
मोनिका ने कहा, ‘मैं अपने जीवन में सबसे मोटी महिला बनना चाहती हूं. बेड पर पड़े रहना चाहती हूं. अब मैं प्रेग्नेंट हूं और इस दौरान भी सबसे मोटी महिला होने का गौरव प्राप्त करना चाहता हूं.’ दुनिया के सामने अपना मोटापा जाहिर करने के लिए मोनिका ने अपना फोटोशूट भी कराया है. वह अलग-अलग टीवी चैनलों के जरिए गर्भधारण के दौरान की फिलिंग को बयां कर रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal