दुनिया की सबसे खूबसूरत 5 जगह जो आप को कर देगी हैरान

हमने खूबसूरत स्थान तो कई देखे होंगे और वह घूमने भी गए होंगे। यहाँ की खूबसूरती देखने को मिलती है और यहाँ कई पर्यटक बार बार आने को उत्साहित होते है। हमारे देश विदेश में कई ऐसे पर्यटक स्थल है जो आप के मन को मोहित कर देगे। लेकिन क्या हम जानते है कि हमारी दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत स्थान भी है जिन्हें देख कर हम हैरान रहे जायेगे। तो आइये जानते है कुछ ऐसी जगह –

 1. अबू धाबी का रेतीला समंदर –

 यह रेतीला मरुस्थल  देखने लायक है।  यहाँ दूर दूर तक सिर्फ रेत ही नज़र आती है। यह रेत के समुन्दर सऊदी अरब से लेकर यमन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात तक फैला  हुआ है। 

2.कोलंबिया का ऊंचा कैथेड्रल

पहाड़, जंगल और नदी. इक्वाडोर की सीमा से लगे कोलंबिया के शहर इपियालेस में गोथिक कैथेड्रल है.इसका नाम है लास लजास. इसके 100 मीटर नीचे नदी बहती है. ऐसा लगता है कि इसे एंडीस के जंगलों के बीचों-बीच रख दिया गया हो.

4.  रणकपुर मंदिर ( उदयपुर ) –

राजस्थान में उदयपुर ज़िले में स्थित रणकपुर मंदिर दुनिया के सबसे बड़े जैन मंदिरों में से एक है।  इसकी  मब्दिर की ख़ासियत है कि यह मंदिर 1000 से अधिक नक्काशीदार खंबों पर टिका है और ये सभी सफेद संगमरमर से बने हैं।  मंदिर में एक हाथी और 108 सांपों की मूर्तियाँ हैं जो की मार्बल के एक पत्थर से तराशी गई हैं। 

5. एपोस्टल द्वीप( अमेरिका ) –

अमरीका की सबसे बड़ी झील में स्थित एपोस्टल दीप है।  जिसे ज्वेल्स ऑफ़ लेक सुपीरियर भी कहा जाता है। झील में उठी ऊंची लहरों से बनी रेतीली नुकीली चट्टानों का खूबसूरत नज़ारा देखते ही बनता है। झील के किनारे की इन चट्टानों के ऊपर पौधों की सैकड़ों प्रजातियां बसी हुई है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com