दुनिया की सबसे अनोखी जगहें, जिन्हें देखकर होती है हैरानी

हमारे देश-दुनिया में कई जगहें हैं जो अपने अनोखेपन और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। कुछ जगहें तो ऐसी हैं जो अपनी प्राकृतिक नजारोंऔर ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्द हैं, जिनको देखकर हैरत में पड़ना लाजमी हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैं और अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पाता हैं। तो आइये जानते हैं इन अनोखी जगहों के बारे में।


* The Seven Colors River

कोलंबिया में स्थित इस नदी को ‘रीवर ऑफ 7 कलर्स’ के नाम से जाना जाता है। इस नदी को आप एक साथ कई रंगो में देख सकते हैं। दरअसल इसमें गिरने वाले फूलों के कारण यह नदी 7 रंगो में दिखाई देती है।

 

* Austria, Swarovski Face Fountain

इस अनोखे टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते है। बच्चों की इस पसंदीदा जगहें को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।

 

* Romania, Rock Sculpture

रोमानिया और सर्बिया के बीच में बने इस रॉक स्कल्पचर को कुछ कलाकारों मे मिलकर बनाया है। पहाड़ी पर बना यह चेहरा बिल्कुल असली है।

 

* Italy, Giambologna Sculptor

पर्यटकों के आकर्षण का केंन्द्र बन चुके इस गिंबाल्गा स्टेचू को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते है। इस जगहें को स्टेचू ऑफ रहोयने के नाम से भी जाना जाता है।

 

* China, The Bridge of Immortals

इस पुल को दो पहाड़ियों को जोड़ने के लिए बनाया गया है। चीन में स्थित इस जगहें को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com